Page Loader
दिल्ली: दोस्त को उधार में दिए थे 2,000 रुपये, वापस मांगने पर चाकू घोंपकर हत्या
दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली: दोस्त को उधार में दिए थे 2,000 रुपये, वापस मांगने पर चाकू घोंपकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के जाफराबाद इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। मृतक 23 वर्षीय फरदीन है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 12:10 बजे उस हुई जब फरदीन ने आरोपी आदिल से अपने पैसे मांगे थे। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी आदिल, उसके भाई कामिल और उनके पिता शकील को गिरफ्तार कर लिया है। कामिल और शकील पर उकसाने का आरोप है।

घटना

आदिल ने क्यों लिए थे 2,000 रुपये उधार

पुलिस ने बताया कि आदिल ने कुछ समय पहले फरदीन से 2,000 रुपये उधार लिए थे। उसने छोटे-मोटे खर्चों की बात कहकर पैसे वापस लिए थे और जल्द लौटाने की बात कही थी। काफी दिनों तक आदिल के पैसे न लौटाने पर फरदीन परेशान हो गया। उसने बुधवार की रात को आदिल को फोन कर पैसे देने के लिए कहा। रात 12 बजे के बाद आदिल फरदीन से मिलने के लिए पहुंचा तो चाकू से हमला कर दिया।

जांच

पिता और भाई ने चाकू मारने के लिए उकसाया

पुलिस ने बताया कि जब आदिल फरदीन से मिलने के लिए आया था, तब फरदीन अपने एक अन्य दोस्त जावेद के साथ खड़ा था। जावेद ने बताया कि आदिल के साथ उसके पिता और भाई भी आए थे, जब आदिल और फरदीन की बहस होने लगी तो उन दोनों ने आदिल को चाकू मारने के लिए उकसाया था। आदिल ने जावेद के भी हाथ और नाक पर चाकू मारा, जिससे वह घायल हो गया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज है।