Page Loader
संसद भवन के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर
संसद भवन के बाहर व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया

संसद भवन के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर

लेखन गजेंद्र
Dec 25, 2024
04:55 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में संसद भवन के बाहर बुधवार शाम को एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। आग से व्यक्ति के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जला है। उसे आनन-फानन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है।

आत्मदाह

मौके से मिला 2 पन्नों का अधजला नोट

पुलिस ने बताया कि पीड़ित जितेंद्र ने रेल भवन के पास आग लगाई थी और संसद भवन तक दौड़ा था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर कंबल डालकर आग बुझाई। व्यक्ति के पास से पेट्रोल और 2 पन्नों का अधजला नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने अभी आत्मदाह के कारणों के विषय में कुछ नहीं बताया है। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम