
दिल्ली: युवक ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक बनाईं रील्स, हुक्का पीया; देखें वीडियो
क्या है खबर?
दिल्ली में पुलिस की सख्ती के बावजूद सड़क पर रील्स बनाने पर लगाम नहीं लग रही है। बुधवार को सोशल मीडिया पर 2 वीडियो सामने आए, जिसमें एक शख्स ने 2 जगह वाहनों को रोककर रील्स बनाई।
वीडियो में दिख रहा है कि एक रील रात में और एक दिन में बनाई गई है। दिन में बनाई गई रील को सिग्नेचर ब्रिज पर बनाया गया है, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम की 2 बसों को भी रोककर रखा गया।
वायरल
सड़क पर लग गया जाम
दोनों रील्स एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई है क्योंकि उनमें एक ही नंबर की गाड़ियों का उपयोग दिख रहा है।
सिग्नेचर ब्रिज पर रील बनाने के दौरान व्यक्ति हुक्का पीता भी नजर आ रहा है और बसों के आगे अपनी कार चला रहा है। लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें, पिछले दिनों पश्चिम विहार में फ्लाईओवर पर वाहनों को रोककर रील बनाने पर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में परिवहन निगम की बसों को रोककर बनाई रील
Hope @DelhiPolice must have taken strict action against these law abiding citizens
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) April 3, 2024
They are hard workers 😂@dtptraffic pic.twitter.com/BiPnt9C0TD