दिल्ली: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को अलमारी में छिपाया, पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा
क्या है खबर?
दिल्ली के द्वारका के डाबड़ी इलाके में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसका शव छिपाने के आरोप में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी विपल टेलर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पकड़ा और उसे वापस लेकर आ रही है। वह गुजरात भागने की फिराक में था।
पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
मेरठ निवासी महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी डेढ़ महीने से टेलर के साथ रह रही थी। 3 अप्रैल को उनकी बेटी ने माता-पिता को फोन कर दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था।
इसके बाद जब उसने मां-पिता का फोन नहीं उठाया तो वे दिल्ली चले आए और द्वारका पहुंचे। यहां टेलर और उनकी बेटी के न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
जांच
हत्या के बाद शव अलमारी में छिपाकर भाग गया आरोपी
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो महिला का शव अलमारी के अंदर पाया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और गर्दन और होंठ पर भी निशान थे।
पुलिस को शक है कि टेलर ने महिला की गला दबाकर हत्या की। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला लहंगे पर गोटा लगाने का काम करती थी। वह 15 महीने से दिल्ली में थी।