Page Loader
दिल्ली: बोनट पर लटका था व्यक्ति, 2 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा चालक 
दिल्ली में व्यक्ति को बोनट पर लटकाकर चालक ने कार को 2 किलोमीटर दौड़ाया (तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली: बोनट पर लटका था व्यक्ति, 2 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा चालक 

लेखन गजेंद्र
May 01, 2023
10:45 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार रात को एक व्यक्ति को कार के बोनट पर लटकाकर 2 किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस के मुताबिक, कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। व्यक्ति को कार के बोनट पर लटकाकर आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर ले जाया गया। घटना के समय सांसद कार में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना

पीड़ित का आरोप, कार चालक नशे में था

पीड़ित चेतन ने आरोप लगाते हुए कहा, "आरोपी चालक नशे में था। कार ने मेरे वाहन को 3 बार ठोंका। मैं बाहर आया और उसके सामने खड़ा हो गया, लेकिन उसने गाड़ी चलाना शुरू कर दिया। आश्रम चौक से निज़ामुद्दीन तक गाड़ी चलाते समय मैं बोनट पर लटक गया। मैं उसे रुकने के लिए विनती करता रहा, लेकिन उसने नहीं रोकी।" उन्होंने बताया कि रास्ते में एक पुलिस वैन कार के पीछे तब तक चली जब तक वह रुकी नहीं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए घटना का वीडियो