Page Loader
दिल्ली: कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था व्यक्ति, कमरे में आग लगने से जलकर मौत
दिल्ली में बाउंसर का जला हुआ शव मिला

दिल्ली: कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था व्यक्ति, कमरे में आग लगने से जलकर मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 28, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के न्यू मंगोलपुरी इलाके में एक 36 वर्षीय युवक के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें वह जिंदा जल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी वाली गली में हुई। पुलिस को कमरे में कोयले की अंगीठी जलती मिली। आशंका है कि इसी से कमरे में आग लगी होगी। मृतक युवक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है, जो बाउंसर के रूप में कार्यरत था।

मौत

कैसे लगी कमरे में आग?

पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार रात 8:30 बजे कमरे में आग लगने और एक युवक के जिंदा जलने की खबर मिली थी। कॉल करने वाले ने बताया था कि आग बुझ चुकी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान के भूतल पर बने कमरे में युवक का जला शव फर्श पर पड़ा था और वहां कोयले की अंगीठी, जली कुर्सी और कपड़े पड़े थे। पुलिस ने बताया कि दरवाजा भी अंदर से टूटा था।

जांच

आत्महत्या या हत्या? पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने बताया कि मौके पर अग्निशमन दल के कर्मचारी और फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंची थी। मामले से सबूत जुटाकर जांच के लिए भेजे गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि युवक अविवाहित था और उसके ऊपर काफी कर्ज था, जिससे वह काफी परेशान रहता था। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। युवक के परिजनों को सूचित किया गया है।