दिल्ली: पिता ने नवजात जुड़वा बेटियों की हत्या की, लड़की होने से था नाराज
क्या है खबर?
दिल्ली में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 2 जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी और शवों को दफना दिया।
इस काम में उसने परिवार के अन्य सदस्यों की भी मदद ली। परिवार के लोग घर में जुड़वा बेटियों के होने से नाखुश थे। उन्होंने जन्म के कुछ दिन बाद ही वारदात को अंजाम दिया।
दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या
शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मामला कोर्ट के पास भी पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया। पुलिस ने शवों को गड्ढों से निकालकर उन्हें संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की सच्चाई का पता चलेगा। पुलिस ने महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का पति फरार है।
पुलिस आरोपी व्यक्ति को तलाश कर रही है।
जांच
क्या है पूरा मामला?
रोहतक निवासी पूजा की शादी 2022 में नीरज सोलंकी से हुई थी। पूजा ने मई में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया।
1 जून को पूजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पूजा बच्चों के साथ मायके जाना चाहती थी, लेकिन नीरज ने बच्चों को अपनी कार में बैठाया और पूजा को दूसरी कार में आने को कहा।
नीरज ने रास्ता बदल दिया और इसके बाद वह घर अकेला पहुंचा।