Page Loader
दिल्ली कोचिंग हादसा: उपराज्यपाल ने की AAP सरकार की आलोचना, दोषियों पर कार्रवाई का वादा
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना कोचिंग हादसे के लिए AAP सरकार को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली कोचिंग हादसा: उपराज्यपाल ने की AAP सरकार की आलोचना, दोषियों पर कार्रवाई का वादा

Jul 28, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में 2 अलग-अलग हादसों में 4 सिविल सेवा परीक्षा उम्मीदवारों की मौत पर दुख जताते हुए इन घटनाओं को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने इन हादसों को लिए पूरी तरह से दिल्ली प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने का भी भरोसा दिलाया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

जिम्मेदारी

उपराज्यपाल ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

उपराज्यपाल सक्सेना ने एक्स पर लिखा, 'शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ-साथ इनके समाधान के लिए अपेक्षित प्रयास स्पष्ट रूप से ध्वस्त हो गए हैं। यह कुशासन की व्यापक दुर्दशा का संकेत है जिसका सामना दिल्ली पिछले एक दशक से कर रही है। जो कुछ हो रहा है वह असहनीय है और ऐसे मुद्दों को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।' उन्होंने कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

आश्वासन

उपराज्यपाल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

उपराज्यपाल सक्सेना ने आगे लिखा, "दिल्ली सरकार के प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थानों के आपराधिक कदाचार के कारण जो बहुमूल्य युवा जीवन चले गए, उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन जिन लोगों के कारण जीवन का नुकसान हुआ, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त को इस घटना के संबंध में मंगलवार तक एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

घटना

दिल्ली में क्या हुई घटना?

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया गौतम, तेलंगाना निवासी तान्या सोनी और केरल निवासी नेविन डाल्विन की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी तरह इस सप्ताह के शुरू में जलभराव के कारण बिजली का झटका लगने से एक अन्य अभ्यर्थी की मौत हो गई थी।