Page Loader
दिल्ली के करोलबाग में 2 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से कई दबे, 8 को बचाया
दिल्ली के करोलबाग में 2 मंजिला जर्जर इमारत गिरी (तस्वीर: एक्स/@the_amrendra01)

दिल्ली के करोलबाग में 2 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से कई दबे, 8 को बचाया

लेखन गजेंद्र
Sep 18, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के करोलबाग इलाके में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 2 मंजिला इमारत ढहने से कई लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग समेत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर बचाव अभियान चलाया गया। अभी मलबे से 8 लोगों को निकाला गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल, बचाव अभियान जारी है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे प्रसाद नगर थाने से बापा नगर इलाके में एक इमारत गिरने की सूचना मिली थी, जहां करीब 25 वर्ग गज की पुरानी इमारत ढह गई है। हादसे का कारण दिल्ली में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश को बताया जा रहा है। करीब 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी मौतों की पुष्टि नहीं हुई है।

ट्विटर पोस्ट

मौके पर बचाव अभियान जारी है