दिल्ली: पानी की बर्बादी रोकने को 200 टीम तैनात, पाइप से कार धोने पर लगेगा जुर्माना
क्या है खबर?
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की बर्बादी को रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की प्रमुख आतिशी ने बुधवार को सख्त निर्देश लागू किए हैं।
उन्होंने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को पत्र लिखकर शहर में 200 टीम तैनात करने को कहा है, जिनका काम पानी की बर्बादी को रोकना होगा।
ये टीमें पाइप से कारों की धुलाई, ओवरफ्लो पानी के टैंकों और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए पानी के इस्तेमाल पर नजर रखेंगी।
जुर्माना
निर्देशों का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना, कटेगा कनेक्शन
पत्र में कहा गया है कि अगर किसी ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और निर्माण स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अवैध कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
बता दें कि दिल्ली सरकार का यह निर्देश हरियाणा पर 1 मई से दिल्ली के हिस्से का पानी न देने का आरोप लगाने के बाद आया है, जिसमें सरकार ने कहा है कि वह पानी की आपूर्ति को सुधारने के उपाय कर रही है।
आरोप
दिल्ली सरकार और हरियाणा के बीच क्या है पानी का झगड़ा?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पिछले दिनों बताया कि गर्मी में यमुना का जलस्तर 674.5 फीट बनाए रखना होता है। पिछले साल वजीराबाद में यह जलस्तर बना हुआ था।
आरोप है कि 1 मई से हरियाणा ने दिल्ली को उसके हिस्से का पानी देना कम कर दिया है, जिससे यमुना का जलस्तर गिरकर 28 मई को 669.8 फीट पर आ गया है।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार इसके खिलाफ कोर्ट भी जा सकती है।