
दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 कल से होगा बंद, मरम्मत कार्य के कारण उड़ानें स्थानांतरित
क्या है खबर?
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 मंगलवार 15 अप्रैल से मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया जाएगा, जिसके कारण कई उड़ानों को स्थानांतरित किया गया है।
अब दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 से संचालित होंगी। इंडिगो और अकासा एयरलाइंस ने टर्मिनल-2 से संचालित सभी उड़ानों को टर्मिनल- 1 पर स्थानांतरित कर दिया है।
एयरलाइंस ने इस संबंध में सूचना जारी की है औऱ यात्रियों को भी सूचित कर दिया है।
मरम्मत
क्या चल रहा है काम?
दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल- 2 में मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शुरू हुआ, जिससे इस टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सकेगा।
अभी इस टर्मिनल पर प्रतिवर्ष 4 करोड़ यात्रियों की सालाना क्षमता है। यहां प्रतिदिन 45,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही रहती है।
व्यापक नवीनीकरण में टर्मिनल-2 पर सेल्फ-सर्विस बैगेज कियोस्क, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम और सेल्फ-सर्विस चेक-इन की सुविधा शुरू की जाएगी।
टर्मिनल-2 पर अगली सूचना तक उड़ानें प्रभावित रहेंगी।
महत्वपूर्ण
कितना महत्वपूर्ण है टर्मिनल-2?
टर्मिनल- 2 को कई कारणों से जरूरी माना जाता है। यह टर्मिनल दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को चेक-इन की सुविधा मेट्रो पर भी मिल जाती है।
दिल्ली से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करने वाला टर्मिनल- 3 भी इस टर्मिनल-2 से कुछ दूरी पर ही है।
यह टर्मिनल-1 सड़क मार्ग से 20 से 30 मिनट की दूरी पर है। टर्मिनल-2 से उड़ानें टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित होने से भार काफी बढ़ जाएगा।