दिल्ली में स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू
दिल्ली में बम धमाके की अफवाह से लोग परेशान हो गए हैं। स्कूलों के बाद अब खुराफाती लोगों ने अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार सुबह जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल, दीप चंद्र बंधु अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को बम की धमकी वाले कॉल मिले हैं। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना देने के बाद जांच शुरू हो गई है। अस्पताल से मरीजों को बाहर कर दिया गया है।
2 दिन पहले भी मिली थी धमकी
दिल्ली के अस्पतालों को पहली बार धमकी नहीं मिली है, बल्कि 2 दिन पहले भी करीब 10 अस्पतालों में बम होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया था कि उन्हें सबसे पहले बुराड़ी सरकारी अस्पताल और बाद में मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से फोन आया था। इसके बाद पुलिस को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी बम होने की सूचना मिली थी। हालांकि, पुलिस की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अभी तक सामने नहीं आया अफवाह फैलाने वाले का नाम
दिल्ली समेत पूरे देश के कई राज्यों में पिछले कुछ समय से लगातार बम धमाके की अफवाह सामने आ रही है, लेकिन किसी भी राज्य की पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पिछले दिनों दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को एक साथ ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने पड़ताल करते हुए ईमेल को रूस का बताया था, लेकिन उससे आगे की तफ्तीश सामने नहीं आई। मामले में पुलिस की जांच जारी है।