Page Loader
बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल वसूलने पर हाई कोर्ट ने NHAI से मांगा जवाब
बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूलने पर NHAI से हाईकोर्ट ने जवाब मांगा (तस्वीरः ट्विटर/@DDnewslive)

बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल वसूलने पर हाई कोर्ट ने NHAI से मांगा जवाब

लेखन गजेंद्र
Dec 23, 2022
05:10 pm

क्या है खबर?

दिल्ली हाई कोर्ट ने बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूलने के नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। मामले में मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने NHAI और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। याचिका में कहा गया है कि NHAI का नकद रूप में दोगुना टैक्स वसूलना भेदभावपूर्ण, मनमाना और जनहित के खिलाफ है।

अपील

कोर्ट ने जवाब के लिए चार हफ्तों का दिया समय

कोर्ट ने जवाब के लिए अथॉरिटी को चार हफ्तों का समय दिया है। अगली सुनवाई 18 अप्रैल, 2023 को होगी। फास्टैग ऐसा उपकरण है जो हाईवे पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) से टोल नाकों पर वाहनों से टैक्स वसूल लेता है। यह वाहनों के आगे के शीशे पर लगा होता है। याचिका में कहा गया कि 100 प्रतिशत फास्टैग लेन बनाने और यह न होने पर दोगुने टैक्स की वजह से लोग इसे मजबूरन ले रहे हैं।