
दिल्ली हाई कोर्ट का यासीन मलिक को नोटिस, NIA ने की है फांसी की मांग
क्या है खबर?
दिल्ली हाई कोर्ट ने अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से संबंधित मामले में नोटिस जारी किया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट NIA द्वारा मलिक को फांसी देने की मांग करने वाली याचिका का सुनवाई करने को तैयार हो गया। मलिक से तिहाड़ जेल अधीक्षक के जरिए नोटिस का जवाब मांगा गया है।
मलिक को निजली कोर्ट ने उम्रकैद सुनाई है, जिसे NIA ने फांसी में बदलने की मांग की है।
सुनवाई
क्या हुआ सुनवाई के दौरान?
NDTV के मुताबिक, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के उम्रकैद की सजा देने से यह संदेश जाएगा कि अगर आप देश के खिलाफ संगीन गुनाह करके उसे कबूल लेते हैं तो फांसी से बच सकते हैं।
बता दें, आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में मलिक ने अपना अपराध स्वीकारा था। NIA ने सबूत के आधार पर बताया था कि वह पथराव में शामिल था और अफवाह फैला रहा था।