अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत, क्या है मामला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दिल्ली हाई कोर्ट के वकील वैभव सिंह ने उनके खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मामला 28 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी के दौरान ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर साझा करने से जुड़ा है। सिंह की प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के समक्ष दी गई शिकायत में पार्षद प्रमिला गुप्ता और अन्य नाम शामिल हैं।
क्या कहा गया है शिकायत में?
सिंह की शिकायत में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने कोर्ट की कार्यवाही को बदनाम करने और हेरफेर के इरादे से रिकॉर्डिंग को साझा किया है। शिकायत में राजस्थान कांग्रेस की उपाध्यक्ष विनीत जैन समेत कई अन्य दलों के सदस्यों के भी नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले भाजपा ने सुनीता केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर के बीच में केजरीवाल की तस्वीर लगाने पर सवाल खड़े उठाए थे।