LOADING...
दिल्ली: भजनपुरा में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या, चेहरे पर 21 बार किया हमला 
दिल्ली के भजनपुरा में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली: भजनपुरा में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या, चेहरे पर 21 बार किया हमला 

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

दिल्ली में उत्तर पूर्वी इलाके के भजनपुरा में एक 28 वर्षीय जिम मालिक की कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुमित चौधरी के रूप में हुई है। NDTV के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चौधरी पर हमला बुधवार देर रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हुआ। चौधरी प्रेम टूर एंड ट्रैवल का कारोबार भी करते थे। आपराधियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं।

हमला

चेहरे पर किया गया 21 बार चाकू से वार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि वारदात के समय चौधरी अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी उनका 3 से 4 लोगों से झगड़ा हो गया। उन लोगों ने चौधरी पर चाकू से हमला किया और चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई बार वार किए। तिर्की ने बताया कि उनके चेहरे पर 21 से ज्यादा घाव थे। चौधरी को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनको मृत घोषित किया गया।

जांच

जमानत पर बाहर आया था चौधरी

तिर्की ने बताया कि चौधरी हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया गया था और पिछले कुछ समय से जेल में बंद था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था। पुलिस को शक है कि जिस व्यक्ति के हत्या के प्रयास में चौधरी को सजा हुई थी, हमले में उसी व्यक्ति के जुड़ा होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि चौधऱी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 3 साल का एक बेटा है।