दिल्ली के लोगों को मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी, AAP सरकार ने उपराज्यपाल को दी जानकारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने उपराज्यपाल कार्यालय को बताया है कि बिजली सब्सिडी नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह जारी रहेगी। दिल्ली की नई ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बताया कि सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। पिछले दिनों दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) की सिफारिश के आधार पर उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा नीति में बदलाव की सिफारिश करने के बाद सरकार ने ये बात कही है।
केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
ऊर्जा मंत्री आतिशी ने सोमवार को बताया कि केजरीवाल सरकार की राज्य के किसी भी उपभोक्ता के लिए बिजली सब्सिडी बंद करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने उपराज्यपाल पर सब्सिडी को लेकर विवाद और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि DERC ने बिजली सब्सिडी के संबंध में अपनी सलाह वापस ले ली थी और तत्कालीन मंत्री मनीष सिसोदिया ने DERC अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि पूरे मामले की जांच कर नए सिरे से राय दें।