
दिल्ली सरकार की कैबिनेट में फेरबदल, सौरभ भारद्वाज के 2 विभाग आतिशी को सौंपे गए
क्या है खबर?
दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी को सेवा और सतर्कता विभागों का प्रभार सौंपा गया है। दोनों विभाग पहले स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज के पास अब भी करीब 5 विभाग हैं। आतिशी और सौरभ को इसी साल मार्च में केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।
जिम्मेदारी
आतिशी के पास सबसे अधिक विभाग
जानकारी के मुताबिक, आतिशी को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद 6 विभाग सौंपे गए थे, जिसमें शिक्षा, PWD, महिला और बाल विकास, ऊर्जा, कला और संस्कृति और भाषा और पर्यटन शामिल हैं।
इसके बाद जून में उन्हें राजस्व, योजना और वित्त विभाग का प्रभार सौंपा गया। अब उनको 2 और विभाग सौंप दिए गए हैं। आतिशी के पास सभी मंत्रियों में सबसे अधिक विभाग हैं।
सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और सिंचाई समेत 7 विभाग थे।
आदेश
आतिशी और सौरभ को सौंपे गए थे सिसोदिया और जैन के विभाग
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जाने के बाद उनके विभागों को लेकर सवाल उठ रहे थे।
दोनों के इस्तीफा देने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बीच उनके विभागों का बंटवारा किया गया। आतिशी को सिसोदिया के विभाग और भारद्वाज को जैन के विभाग सौंपे गए।
बता दें कि आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से और भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।