Page Loader
दिल्ली सरकार का चीनी मांझे पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्देश
दिल्ली में चीनी मांझे को लेकर निर्देश जारी (फाइल तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली सरकार का चीनी मांझे पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्देश

लेखन गजेंद्र
Aug 02, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली पतंगबाजी में चीनी मांझे के उपयोग को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने संबंधित विभागों को अलर्ट किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस, राजस्व, नगर निगम, परिवहन विभाग, दिल्ली मेट्रो, इको-क्लब स्कूल और कॉलेजों को पत्र जारी कर सख्ती से प्रतिबंध को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। राय ने कहा कि चीनी मांझे में फंसकर इंसान, जानवर और पक्षियों की जान जा सकती है।

सख्ती

दिल्ली में 2017 से प्रतिबंधित है चीनी मांझा

बता दें कि दिल्ली में चीनी मांझे पर 10 जनवरी, 2017 से प्रतिबंध लगा हुआ है। इसको बेचने, खरीदने, उत्पादन और वितरण करने पर 5 साल जेल या फिर 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा का प्रावधान है। राय ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई चीनी मांझे का उपयोग करते या बेचते दिखता है तो संबंधित विभाग में शिकायत करें ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।