LOADING...
दिल्ली: बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप में बहू गिरफ्तार, प्रेमी संग दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली में बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप में बहू को गिरफ्तार किया गया

दिल्ली: बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप में बहू गिरफ्तार, प्रेमी संग दिया वारदात को अंजाम

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनकी बहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी वीणा देवी की हत्या को उनकी बहू मोनिका ने अपने प्रेमी की मदद से अंजाम दिया। प्रेमी फरार है। दंपति की रविवार को गला काटकर हत्या की गई थी और इसे लूटपाट की शक्ल देने की कोशिश की गई थी। संपत्ति विवाद को इसका कारण बताया जा रहा है।

खुलासा

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस का कहना है कि घर से जेवर और 4 लाख रुपये नकद गायब थे। पुलिस ने जब उनकी बहू से पूछताछ की तो उसने कई बार अपने बयान बदले। बाद में उसने बताया कि रविवार को उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को घर बुलाया था और छत पर छिपा दिया था। रात को नीचे आकर उन्होंने दंपति की हत्या कर दी। इसके बाद बहू ने घर का सामान फैलाया और प्रेमी को 4 लाख रुपये देकर भगा दिया।