Page Loader
दिल्ली: नांगलोई में घर में लगी आग, 6 लोग जान बचाने को दूसरी मंजिल से कूदे
दिल्ली के नांगलोई में घर में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली: नांगलोई में घर में लगी आग, 6 लोग जान बचाने को दूसरी मंजिल से कूदे

लेखन गजेंद्र
Feb 19, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के नांगलोई इलाके में जनता मार्केट के पास बने एक घर में आग लग गई। आग से बचने के लिए लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आग सोमवार 17 फरवरी को रात 10 बजे लगी थी। घटना का भयावह वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग दूसरी मंजिल से कूदते दिख रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग त्रासदी

कैसे लगी आग?

अधिकारी ने बताया कि ज्वालापुरी थाना क्षेत्र के वाई-655, मोबाइल, जनता मार्केट में एक घर की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। लोगों ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर गैस लीक होने से आग लगी और धीरे-धीरे दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान घर पर प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पवन (18), वैभव (13) और श्वेता (20) थे, जो आग में बुरी तरह फंस गए। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी।

ट्विटर पोस्ट

घटना का सामने आया भयावह वीडियो