Page Loader
दिल्ली: मंडावली की एक पार्किंग में लगी भीषण आग, 17 से अधिक कारें जलकर खाक
दिल्ली में मधु विहार इलाके में एक पार्किंग में आग लगी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

दिल्ली: मंडावली की एक पार्किंग में लगी भीषण आग, 17 से अधिक कारें जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
May 29, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

दिल्ली में मंडावली थाना क्षेत्र के मधु विहार इलाके में मंगलवार रात एक पार्किंग में भीषण आग लग गई, जिससे 17 कारें जलकर खाक हो गईं। आग लगने की घटना रात 12 बजे के बाद हुई थी। घटना की सूचना पर रात 1:07 बजे अग्निशमन विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। पार्किंग की आग को रात में ही बुझा लिया गया था। आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है।

आग

दिल्ली से लगातार आ रही आग लगने की सूचना

भीषण गर्मी झेल रही दिल्ली से लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। मंगलवार दोपहर को शाहदरा इलाके में एक गोदाम में भी आग लग गई थी, जिसे दमकल की 4 गाड़ियों ने बुझाया था। इससे पहले विवेक विहाक में एक बच्चे के अस्पताल में अचानक आग लग गई थी, जिसमें 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई। कई बच्चे गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में हैं। इसके बाद एक आंख के अस्पताल में भी आग लगी थी।

ट्विटर पोस्ट

पार्किंग में लगी आग