Page Loader
गोवा: दिल्ली के परिवार पर चाकू और तलवार से हमला, 4 स्थानीय लोग गिरफ्तार
गोवा में स्थानीय लोगों ने दिल्ली के एक परिवार पर हमला किया (तस्वीर: unsplash)

गोवा: दिल्ली के परिवार पर चाकू और तलवार से हमला, 4 स्थानीय लोग गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के एक परिवार ने गोवा के अंजुना इलाके में स्थानीय लोगों के तलवार और चाकू से उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है। वीडियो में एक समूह परिवार पर हथियार से हमला करता दिख रहा है, चीख-पुकार मची हुई है और एक व्यक्ति बुरी तरह लहूलुहान फर्श पर पड़ा दिख रहा है। पुलिस ने मामले में चार स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

विवाद

क्या है मामला?

पीड़ित परिवार की महिला के अनुसार, उन्होंने गोवा के अंजुना स्थित स्पाज़ियो लीज़र रिज़ॉर्ट में चेक-इन किया था। इस दौरान उनकी वहां के कर्मचारियों के साथ एक छोटी तकरार हुई, जिसकी उन्होंने प्रबंधक को सूचना दी। प्रबंधन ने आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया। महिला ने बताया कि इसके बाद कर्मचारियों ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों को बुलाया, जो रिजॉर्ट के बाहर इकट्ठा हुए और परिवार के सदस्यों पर चाकुओं और तलवारों से हमला किया।

घटना

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताई हैरानी, कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया

पुलिस का कहना है कि मामले में अंजुना निवासी रोस्टन रेजिनाल्डो डायस के सहयोगियों, रोशन, न्यरोन रेजिनाल्डो डायस, जोसेफ एलेक्स लोबो और काशीनाथ विशवर अगरकडेके, को गिरफ्तार किया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे असहनीय और चौंकाने वाली घटना बताते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसे असमाजिक लोग राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।'