दिवाली पर दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत, 1 नवंबर तक आपूर्ति बाधित
दिवाली के मौके पर दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल सकती है। पानी की आपूर्ति दिवाली के दिन और उसके एक दिन बाद तक बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया कि पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में 1 नवंबर तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। कुछ इलाकों में 22 अक्टूबर से आपूर्ति बाधित है या फिर दबाव कम है। त्योहार पर पानी की समस्या को लेकर लोग नाराज हैं।
पानी की आपूर्ति बाधित होने का क्या है कारण?
जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा अधिक होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित की गई है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, रखरखाव के लिए ऊपरी गंगा नहर बंद होने के कारण भागीरथी और सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिससे पानी के उत्पादन में 30 प्रतिशत की कमी आई है। समस्या को ठीक करने के उपाय किए जा रहे हैं।
पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की सलाह
जल आपूर्ति में बाधा को देखते हुए DJB ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का भंडारण करने तथा उसका सही से उपयोग करने की सलाह दी है। बोर्ड ने आपूर्ति बाधित रहने पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी व्यवस्था की है। उसने एक बयान में कहा कि जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे। उन्होंने लोगों से पानी की बचत करने को कहा है।