
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद काम पर लौटे
क्या है खबर?
कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद आंदोलन कर रहे दिल्ली के डॉक्टर अपने काम पर लौट आए हैं।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद AIIMS की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की घोषणा की।
एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स (NTF) की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म की
*कोलकाता रेप एंड मर्डर: AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 11 दिन बाद अपनी हड़ताल खत्म की* We are resuming duties following the Supreme Court’s appeal and assurances and intervention in the RG Kar incident and safety for doctors . We commend the Court's action and call for… pic.twitter.com/xVvDQCvpWN
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) August 22, 2024
हड़ताल
11 दिन से हड़ताल पर बैठे थे डॉक्टर
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोलकाता मामले की सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से बात करने को कहा है।
साथ ही कोर्ट ने डॉक्टरों से अनुरोध किया था कि उन्हें काम पर लौट आना चाहिए और इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बता दें कि AIIMS समेत देशभर के डॉक्टर सुरक्षा मुद्दे को लेकर पिछले 11 दिन से हड़ताल पर बैठे थे।