धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी जांच रिपोर्ट
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में दिल्ली में धर्म संसद के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है।
कोर्ट ने जांच अधिकारी से पूछा कि मामले में क्या कदम उठाए गए हैं, वो उसकी जानकारी दें।
मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने जांच अधिकारी को 19 दिसंबर, 2021 के इस मामले में जांच के लिए उठाए गए कदमों को रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया।
मामला
कोर्ट ने जांच अधिकारी को दिया दो हफ्ते का समय
दो सदस्यीय पीठ ने जांच अधिकारी को दो हफ्तों के अंदर हलफनामा जमा करने का समय दिया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में बताया गया था कि मामले में प्राथमिकी घटना के पांच महीने बाद मई, 2022 में दर्ज की गई थी।
बता दें कि दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से धर्म संसद का आयोजन किया गया था। मामले में महात्मा गांधी के परपौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी की तरफ से शिकायत की गई है।