Page Loader
दिल्ली में अचानक घने कोहरे से दृश्यता घटकर 50 मीटर पहुंची, 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित
दिल्ली में घने कोहरे से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

दिल्ली में अचानक घने कोहरे से दृश्यता घटकर 50 मीटर पहुंची, 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
10:31 am

क्या है खबर?

उत्तर भारत के राज्यों में कम होती सर्दी के बीच दिल्ली में शनिवार की सुबह अचानक घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर पहुंच गई। कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8 बजे दृश्यता 50 मीटर और हिंडन वाणिज्यिक हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई। इस दौरान दिल्ली से रवाना होने वाली 125 और पहुंचने वाली 21 उड़ानें लेट हुईं, जबकि सुबह 8 बजे आने-जाने वाली 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

मौसम

कोहरे के साथ बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कोहरा रहेगा। 3 और 4 फरवरी को बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने पिछले दिनों की तेज धूप के बाद अचानक कोहरा और बारिश की संभावना के लिए पश्चिम विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस और शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में घने कोहरे का दृश्य