Page Loader
दिल्ली दंगा 2020: कपिल मिश्रा की जांच में लापरवाही के लिए दिल्ली पुलिस को फटकार
कपिल मिश्रा के खिलाफ जांच में लापरवाही को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार (तस्वीर: एक्स/@KapilMishra_IND)

दिल्ली दंगा 2020: कपिल मिश्रा की जांच में लापरवाही के लिए दिल्ली पुलिस को फटकार

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
02:43 pm

क्या है खबर?

दिल्ली दंगा 2020 मामले में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ जांच में लापरवाही को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगी है। राउज एवेन्यू कोर्ट के ACJM वैभव चौरसिया ने कहा कि कोर्ट ने पिछले साल मार्च से मिश्रा के एक्स हैंडल के संबंध में सबूत इकट्ठा करने का काफी प्रयास किया, जो व्यर्थ रहा, जबकि पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि वह एक्स से रिपोर्ट मांग रहे हैं। यह मामला 2020 में मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट से जुड़ा है।

फटकार

कोर्ट ने मंत्रालय की मदद लेने को कहा

कोर्ट ने कहा कि मामला पिछले साल मार्च से लंबित है और अभी तक पुलिस ने जांच में कोई तेजी नहीं दिखाई है। कोर्ट ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस को जांच के लिए किसी मंत्रालय की सहायता चाहिए, तो वह उसकी भी कोशिश कर सकती है और ऐसा करने में संकोच नहीं करना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने जांच की स्थिति और एजेंसी का स्पष्टीकरण न मिलने पर मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में लाने का आदेश दिया है।

याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट खारिज कर चुकी है मिश्रा की याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में मार्च में मिश्रा के खिलाफ निचली कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने यह आदेश भाजपा नेता मिश्रा की विशेष न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए दिया था। याचिका दायर कर मिश्रा ने समन जारी करने के मजिस्ट्रेट आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर की थी।

आरोप

कपिल मिश्रा पर क्या है आरोप?

कपिल का 23 फरवरी, 2020 को ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे मौजपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास भाषण देते दिख रहे हैं। मिश्रा ने DCP (उत्तर-पूर्व) के पास खड़े होकर शाहीन बाग और जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वाली महिलाओं पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने शाहीन बाग में 'छोटा पाकिस्तान' बनाया था और तत्कालीन विधानसभा चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।

हिंसा

दंगे में मारे गए थे 53 लोग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में CAA को लेकर 24 से 26 फरवरी, 2020 के बीच लगातार 3 दिन दंगे हुए थे। इनमें 53 लोगों की मौत हुई थी, जबकि लगभग 500 घायल हुए थे। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल थे। इस दौरान संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था और दंगाइयों ने घरों, दुकानों और वाहनों समेत जो भी आगे आया, उसमें आग लगा दी। एक पेट्रोल पंप को भी आग लगाई थी।

जानकारी

कानून और न्याय विभाग संभाल रहे मिश्रा

कपिल मिश्रा ने भाजपा के टिकट पर करावल नगर सीट से 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता है। वे कानून और न्याय विभाग, श्रम, रोजगार, कला और संस्कृति, भाषा और पर्यटन मंत्री हैं। मिश्रा 2015 में AAP के टिकट पर यहां से विधायक थे।