
दिल्ली की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए कारण
क्या है खबर?
दिल्ली की एक कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनकी पार्टी से जुड़े अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के मामले में द्वारका दक्षिण पुलिस को FIR दर्ज कर 18 मार्च तक अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा है।
कोर्ट ने शिव कुमार सक्सेना की अर्जी को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया है। मामले में केजरीवाल और उनके नेता हाई कोर्ट जा सकते हैं।
विवाद
क्या है सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला?
यह मामला 2019 का है। तब कोर्ट में शिकायत की गई थी कि तत्कालीन मटियाला विधायक गुलाब सिंह और द्वारका पार्षद नितिका शर्मा ने इलाकों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।
पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिकायत खारिज कर दी, लेकिन शिकायतकर्ता ने सत्र कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की और कोर्ट ने दोबारा मजिस्ट्रेट कोर्ट में नए सिरे से सुनवाई को कहा।
इसके बाद मंगलवार को सुनवाई में कोर्ट ने शिकायत स्वीकार कर FIR के आदेश दिए।
मुश्किल
मुश्किलों से घिरे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल इस समय मुश्किलों से घिरे हुए हैं। दिल्ली में भाजपा के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद वह राजनीतिक परिदृश्य से लगभग गायब हो गए हैं।
केजरीवाल दिल्ली में खुद अपनी सीट भी नहीं बचा सकें। पंजाब में भी उनकी सरकार को लेकर कांग्रेस कई तरह के दावे कर रही है।
केजरीवाल मौजूदा समय में शराब नीति मामले में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं। अभी वे कुछ दिनों के लिए विपश्यना के लिए गए हुए हैं।