LOADING...
कक्षा निर्माण घोटाले में मनीष सिसोदिया को दूसरा समन भेजा गया 
मनीष सिसोदिया को दूसरा समन भेजा गया

कक्षा निर्माण घोटाले में मनीष सिसोदिया को दूसरा समन भेजा गया 

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को कक्षा निर्माण घोटाले को लेकर तलब किया है। इससे पहले, सिसोदिया से सोमवार 9 जून को ACB कार्यालय में पूछताछ होनी थी, लेकिन वे निजी कारणों से अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हो सके। हालांकि, घोटाले में आरोपी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 जून तलब किया गया था। उनसे पूछताछ हो चुकी है।

मामला

30 अप्रैल को दर्ज हुई थी FIR

ब्यूरो ने कथित 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले के लिए जैन को 6 जून को और सिसोदिया को 9 जून को दिल्ली कार्यालय में बुलाया था। अब सिसोदिया 2 से 3 दिन में पूछताछ के लिए जा सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अभियोजन की मंजूरी दिए जाने के बाद 30 अप्रैल को ACB ने दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि सिसोदिया इस पूछताछ में जा सकते हैं।

आरोप

क्या है आरोप?

दिल्ली की पूर्ववर्ती AAP सरकार में सिसोदिया शिक्षा और वित्त विभाग संभाल रहे थे, जबकि जैन के पास स्वास्थ्य, लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी थी। FIR में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की मुख्य तकनीकी परीक्षक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि AAP के कार्यकाल में 12,748 कक्षाओं और इमारतों के निर्माण में गंभीर वित्तीय विसंगति पाई गई है। आरोप है कि निर्माण में अत्यधिक पैसा खर्च किया गया, जबकि लागत कम थी।