दिल्ली: कनॉट प्लेस में गोपालदास भवन की 11वीं मंजिल पर लगी आग
क्या है खबर?
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में गुरुवार को गोपालदास भवन की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई।
आग भवन की 11वीं मंजिल पर लगी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग ने 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा, जिन्होंने आग पर काबू पाया।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ऊंची इमारत से धुआं उठता दिख रहा है।
हादसा
अलार्म बजने से बची लोगों की जान
नवोदय टाइम्स के मुताबिक, आग लगते ही भवन का अलार्म बज गया, जिससे इसे समय पर खाली करा लिया गया। भवन ऊंचा होने की वजह से दमकल कर्मियों को अभियान चलाने में काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को भी खाली करा लिया है। भवन में कई कार्यालय हैं। आग बुझाने के अभियान में करीब 70 दमकल और पुलिसकर्मी लगे।
आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई। मामले की जांच चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
आग का दृश्य
दिल्ली : कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर#DelhiFire #GopalDasBuilding #ConnaughtPlace pic.twitter.com/QkxMtYVoIW
— Yogendra Mittal (@YogendraMitta13) December 21, 2023