Page Loader
ED के सामने छठे समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, बताया ये कारण
अरविंद केजरीवाल ने ED का समन छठी बार ठुकराया

ED के सामने छठे समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, बताया ये कारण

लेखन गजेंद्र
Feb 19, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को ठुकरा दिया है। केजरीवाल छठी बार एजेंसी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। न्यूज18 के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बयान में कहा कि शराब नीति मामले में जांच एजेंसी के समन अवैध हैं और इससे संबंधित मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। पार्टी ने कहा कि बार-बार समन भेजने के बजाए ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

समन

पहले भी ठहरा चुके हैं समन को अवैध

यह पहली बार नहीं है, जब केजरीवाल ने समन को अवैध ठहराया है। इससे पहले भी उन्होंने 5 बार समन को अवैध बताकर पूछताछ से पल्ला झाड़ा है। केजरीवाल को पिछले साल नवंबर से अभी तक ED की ओर से करीब 6 समन भेजे जा चुके हैं। केजरीवाल इसे अपनी गिरफ्तारी की साजिश बता चुके हैं। बता दें कि शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से जेल में बंद हैं।

कोर्ट

शनिवार को कोर्ट को दिया था जवाब

समन पर हाजिर न होने पर केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​के सामने पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया, "मैं अदालत आना चाहता था, लेकिन शक्ति परीक्षण अचानक आ गया। हमारा बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक है। आप मुझे उसके बाद की तारीख दे सकते हैं, मैं पेश हो जाऊंगा।"