दिल्लीः सुल्तानपुरी हादसे में मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से घसीटे जाने से जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि सिंह को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद की घोषणा की है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि मृतका को न्याय दिलाने के लिए वकील उपलब्ध कराएंगे और 10 लाख रुपये का मुआवजा मृतका के परिजनों को देंगे। केजरीवाल ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अंजलि परिवार में अकेले कमाने वाली थी।
न्याय के लिए खड़ा करेंगे बड़ा से बड़ा वकील- केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पीड़िता की मां से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़ा से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में कोई भी जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।' बता दें, मामले की जांच गठित विशेष आयुक्त की कमेटी कर रही है। मृतका की मां ने यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।