Page Loader
दिल्ली में द्वारका और चाणक्यपुरी के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप मचा
दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में द्वारका और चाणक्यपुरी के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप मचा

लेखन गजेंद्र
Jul 14, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

दिल्ली के द्वारका और चाणक्यपुरी स्थित 2 स्कूलों में सोमवार को बम धमाके की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। धमकी ईमेल के जरिए चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका स्थित CRPF पब्लिक स्कूल को भेजी गई थी। स्कूलों से जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। तलाशी के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमाका

पिछले साल CRPF स्कूल के पास हुआ था धमाका

पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था, जिससे दहशत फैल गई थी। हालांकि, इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ था। बता दें कि 2024 में दिल्ली में 300 से अधिक स्कूलों को धमकियां मिली थी। दिसंबर में अकेले 100 स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई। 8 दिसंबर को 44 स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकी दी गई और 30,000 अमेरिकी डॉलर मांगे गए थे।

धमकी

गुजरात, तेलंगाना और केरल में भी मिली थी धमकी

पिछले एक हफ्ते में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में बम धमाके की धमकी बढ़ गई है। गुजरात के वडोदरा में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धणकी दी गई थी। यहां 10 दिन में 4 घटनाएं सामने आ चुकी है। हैदराबाद में राज्यपाल निवास समेत 4 स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के सरकारी आवास क्लिफ हाउस को बम धमाके की धमकी भेजी गई थी।