
दिल्ली: कार लूटने के बाद बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को 200 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत
क्या है खबर?
दिल्ली में बदमाशों के एक टैक्सी ड्राइवर को कार से 200 मीटर तक घसीटते का मामला सामने आया है। घटना में ड्राइवर की मौत हो गई।
घटना वसंत कुंज इलाके की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक कार को एक व्यक्ति को घसीटते हुए देखा जा सकता है।
मृतक टैक्सी ड्राइवर का नाम बिजेंद्र (42) है, जो फरीदाबाद में रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं।
निर्मम हत्या
बिजेंद्र की कार लूटने आए थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि बिजेंद्र मंगलवार रात करीब 11ः30 बजे गंभीर घायल अवस्था में रास्ते पर पड़े मिले। उनके सिर पर चोट लगी थी। बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, बिजेंद्र महिपालपुर में अपनी टैक्सी चला रहे थे, तभी लुटेरों के एक समूह ने उनकी कार चुराने की कोशिश की।
बिजेंद्र ने विरोध किया तो लूटेरों ने उनको पीटा और कार लेकर भागने लगे। बिजेंद्र कार में लटक गए और लुटेरे उनको घसीटते ले गए।
ट्विटर पोस्ट
सावधान! वीडियो आपको विचलित कर सकता है
Trigger Warning -Brutal Violence
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 11, 2023
दिल्ली में कार ड्राइवर को घसीटा। कार छीनी और भागे लूटेरे। ड्राइवर की मौत। कितने हैवान होते हैं ये लोग। pic.twitter.com/ycd0QMt6zJ