LOADING...
आनंद विहार से पुरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी
दिल्ली से पुरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी

आनंद विहार से पुरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी

लेखन गजेंद्र
Mar 04, 2025
02:06 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ सोमवार रात को बड़ा हादसा होते-होते बचा। उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से निकलते समय ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि स्लीपर S-4 और S-5 बोगी कंपलिंग टूटने से अलग हुई थी, जिसकी सूचना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

ट्विटर पोस्ट

ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

आनंद विहार से ट्रेन सोमवार शाम 6:25 बजे चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचनी थी, लेकिन यह 3 घंटे देर से रात 9 बजे पहुंची। यहां आधा घंटे बाद 9:30 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हुई और 6 किलोमीटर आगे जाते ही S-4 की कंपलिंग टूट गई। इससे इंजन समेत 6 कोच 200 मीटर आगे निकल गए, जबकि 15 कोच पीछे छूट गए। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोको पायलट ने ट्रेन रोकी।

जांच

रात में साढ़े 12 बजे के बाद रवाना हुई ट्रेन

घटना में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है। बाद में ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर लाया गया और दोनों ट्रेनों को जोड़ा गया। रात में 12:30 बजे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी थी और 15 मिनट बाद यार्ड के पास पहुंची, तभी जोरदार झटका लगा था। रेलवे अधिकारियों ने कंपलिंग टूटने के जांच के आदेश दिए हैं।