दिल्ली हवाई अड्डे में बम धमाके की धमकी, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को दिल्ली पुलिस को मिले धमकी भरे ईमेल में बताया गया था कि आतंकी संगठन अल कायदा अगले कुछ दिनों में हवाई अड्डे पर हमले की योजना बना रहा है। हवाई अड्डे की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जांच में पता चला कि यह धमकी 'नॉन-स्पेसिफिक' थी, लेकिन अभी भी अलर्ट जारी है।
ईमेल में क्या लिखा गया था?
बयान में बताया गया कि शनिवार को हवाई अड्डे स्थित पुलिस थाने को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला था। इसमें कहा गया है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। जांच करने पर सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक धमकी मिली थी।
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
अधिकारियों ने बताया कि पहले भी समान नाम और विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उसमें करणबीर और शैली को ISIS का सरगना बताया था, उसमें भी यही लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में हवाई अड्डे पर बम धमाका करेंगे। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए चेकिंग बढ़ा दी गई थी और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस करेगी जांच
शनिवार शाम करीब 7:30 बजे सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी को 'नॉन-स्पेसिफिक' घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच और ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने को कहा गया है।
अप्रैल में मिली थी विमान उड़ाने की धमकी
पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार है, जब दिल्ली हवाई अड्डे पर हमले की धमकी मिली है। इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली हवाई अड्डे पर एक विमान को बम से उड़ाने से धमकी मिली थी। उस वक्त बेंगलुरू से दिल्ली आ रहे एक विमान के वॉशरूम में एक पर्ची मिली थी, जिस पर लिखा गया था कि विमान में बम है और दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुचंते ही इसमें धमाका हो जाएगा। हालांकि, इसमें कोई बम नहीं था।
शुक्रवार को मुंबई में बम होने की मिली थी जानकारी
शुक्रवार रात को मुंबई पुलिस को अमिताभ बच्चे के जुहू स्थित बंगले, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), भायखला और दादर रेलवे स्टेशनों पर बम रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दस्ते के साथ चारों जगहों पर बम का पता लगाने के तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने कहा कि यह फर्जी सूचना थी।