दिल्ली: वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, AQI अभी भी गंभीर स्तर पर
दिल्ली में ठंड शुरू होते ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। बुधवार (20 नवंबर) को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन यह अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में है। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता (AQI) मंगलवार के 444 से घटकर 419 हो गया। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में AQI 500 के करीब पहुंच गया था, जो 2015 में ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से दूसरी सबसे खराब स्थिति थी।
आज ऐसा है प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, अशोक विहार और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में आज (21 नवंबर) भी AQI स्तर गंभीर रहा। अन्य प्रदूषित क्षेत्रों में बवाना (419), द्वारका सेक्टर-8 (404), मुनका (416) और नेहरू नगर (410) शामिल हैं। प्रदूषण का स्तर गंभीर रहने के बावजूद लोग आज भी इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे स्थानों पर बाहरी गतिविधियों में भाग लेते दिखे।
GRAP के दिशा-निर्देशों में बदलाव
वायु प्रदूषण के बढ़ते संकट के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। अब GRAP के चरण 3 और 4 के तहत दिल्ली और आसपास के जिलों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में सार्वजनिक कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय तय किए गए हैं।