दिल्ली की वायु गुणवत्ता में दिखने लगा सुधार, 'गंभीर' से 'मध्यम' श्रेणी के करीब पहुंचा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हफ्तों बाद सुधार दिखने लगा है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी के करीब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का AQI 268 दर्ज किया गया था, जो 'खराब' श्रेणी में था, लेकिन बुधवार सुबह 8 बजे यह 211 पर आ गया। बुधवार को राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में 15 में AQI 'मध्यम', जबकि अन्य में AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज है।
कहां-कहां वायु प्रदूषण में दिखा सुधार
दिल्ली में इस हफ्ते रविवार से बुधवार तक AQI का स्तर देखें तो यह लगातार सुधार करता दिख रहा है। सोमवार को AQI 273 और रविवार को 285 था। बुधवार को इंडिया गेट का AQI 169, अलीपुर में 198, आया नगर में 164, चांदनी चौक में 187, ITO में 169, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 125, वसुंधरा में 114 और नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 158 दर्ज किया गया। सिर्फ आनंद विहार और द्वारका सेक्टर-8 में AQI 248 से 250 है।
दिल्ली में लागू है GRAP- 4 के तहत पाबंदी
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू हैं, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर BS-III वाले पेट्रोल वाहनों और BS-IV के डीजल वाहनों के दिल्ली-NCR में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है। इनमें बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहन भी शामिल हैं। सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक है। 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश है। सभी स्कूल भी हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं।
कितना AQI अच्छा
0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 से अधिक खतरनाक है।