Page Loader
AIIMS दिल्ली की दूसरी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर और दस्तावेज जलकर खाक
दिल्ली AIIMS की दूसरी मंजिल में लगी आग (फाइल तस्वीर: एक्स/@ShekharSinghB)

AIIMS दिल्ली की दूसरी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर और दस्तावेज जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Jan 04, 2024
10:40 am

क्या है खबर?

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की दूसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 5ः58 बजे दूसरी मंजिल पर बने शिक्षक खंड में लगी थी। सूचना के बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने स्थिति पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, फर्नीचर और दस्तावेजों को काफी नुकसान पहुंचा है।

आग

निदेशक कार्यालय तक पहुंची आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के बाद धुआं निकलते देख AIIMS में अफरातफरी मच गई। मरीज और तीमारदार इधर-उधर भागने लगे। शिक्षक खंड में लगी आग निदेशक के कार्यालय तक पहुंच गई। हालांकि, आग लगने के दौरान दूसरी मंजिल पर ज्यादा लोग नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

AIIMS में आग लगने के बाद का दृश्य