
दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, जानिए क्या-क्या कहा
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है।
मंगलवार दोपहर को केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ ऑटो चालक नवनीत के घर खाने पर पहुंचे थे। तभी उन्होंने 5 गारंटियों की घोषणा की।
उन्होंने कहा, "मैं ऑटो चालकों के लिए 5 घोषणाएं करना चाहता हूं। फरवरी (2025) में जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे, तब पांचों घोषणाओं को लागू करेंगे।"
ऐलान
केजरीवाल ने क्या दी गारंटी?
केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "हर ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस किया जाएगा। बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता दी जाएगी। वर्दी के लिए साल में 2 बार होली और दिवाली पर 2,500 रुपये दिए जाएंगे। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। ऑटो चालकों की मांग है कि पूछो ऐप फिर से चालू किया जाए, उसे फिर से शुरू किया जाएगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले केजरीवाल
VIDEO | #Delhi: "Yesterday, I had a meeting with auto drivers at my home. Today, I had come to have lunch at Navneet's (auto driver) home. I want to make five announcements for auto drivers. In February (2025), when we will come to power again, then we will implement these five… pic.twitter.com/RJLz9QB8Bi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2024