
दिल्ली में एक ही घर से 3 शव मिले, मरने वालों में 2 सगे भाई
क्या है खबर?
दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर में 3 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये चारों शव घर के एक ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। मृतकों में 2 पुरुष हैं, जो सगे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। ये घटना दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के अंतर्गत आने वाले दक्षिणपुरी में हुई है।
घटना
दम घुटने से मौत होने की आशंका
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाई एसी सुधारने का काम करते थे। आज काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौक पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि एक ही कमरे में 3 शव पड़े हैं। प्रारंभिक जांच में दम घुटने को मौत की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस
घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
DCP दक्षिण अंकित चौहान ने बताया, "आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, जिसमें युवक द्वारा अपने भाई के फोन न उठाने के बारे में बताया गया था। पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली के दक्षिण पुरी में एक घर की पहली मंजिल पर 4 लोग बेहोश हैं। चारों को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और AIIM ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया। 4 में से 3 को मृत घोषित कर दिया गया है।"