देहरादून: ISBT में गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग मेडिकल जांच में निकली गर्भवती
देहरादून के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में गैंगरेप की शिकार हुई 16 वर्षीय नाबालिग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच में पीड़िता के घटना के समय गर्भवती होने की बात सामने आई है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने कहा कि यह मानसिक आघात से प्रेरित मामला है। ISBT में नाबालिग के साथ जब यह घटना घटी, तब वह संभवतः पहले से ही गर्भवती थी। मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
पीड़िता ने किया पहले हुए दुष्कर्म का खुलासा
इस खुलासे के बाद पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके साथ पहले भी उसके गृह जिले मुरादाबाद में दुष्कर्म किया गया था। इस पर देहरादून पुलिस ने गुरुवार रात पटेल नगर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में जीरो FIR दर्ज कर ली। खन्ना ने कहा, "हम कानून के अनुसार उनकी सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।" उन्होंने मेडिकल जांच में अस्पताल में बरती गई ढिलाई पर भी सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस ने 5 आरोपियों से पूरी की पूछताछ
शहर पुलिस ने उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) बसों के 3 चालाकों सहित 5 आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली है। थानाप्रभारी कृष्ण कुमार लुंठी ने कहा, "सीन रीक्रिएशन के लिए 2 आरोपियों को दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT ले जाया गया, जहां से वे लड़की को देहरादून ISBT लेकर आए। 2 दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।" बता दें कि आरोपियों ने 12 अगस्त को घटना को अंजाम दिया था।