Page Loader
हरियाणा: पंचकुला में कार के अंदर परिवार के 7 सदस्यों ने आत्महत्या की, सामने आया कारण
हरियाणा के पंचकूला में परिवार ने कार के अंदर आत्महत्या की

हरियाणा: पंचकुला में कार के अंदर परिवार के 7 सदस्यों ने आत्महत्या की, सामने आया कारण

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
09:17 am

क्या है खबर?

हरियाणा के पंचकुला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेक्टर-27 में एक परिवार के 7 सदस्यों ने कार के अंदर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कार एक मकान के बाहर खड़ी थी और सभी के शव कार के अंदर थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक परिवार देहरादून के निवासी हैं, जिसमें प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं।

घटना

कर्ज में डूबा था परिवार

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने सबसे पहले कार के अंदर परिवार को संघर्ष करते देखा था, जिसके बाद उन्होंने 112 पर सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी 7 लोग कार के अंदर बेहोश पड़े थे, जिसके बाद उन्हें निजी और सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार 20 करोड़ रुपये के कर्ज में था।

जांच

बागेश्वर धाम से लौट रहा था परिवार

पुलिस का कहना है कि देहरादून निवासी मित्तल का परिवार काफी धार्मिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। उनका टूर-एं-ट्रैवल का कारोबार था। परिवार सोमवार को देहरादून से पंचकुला बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे। सोमवार शाम को वापस घर लौटते समय परिवार ने यह कदम उठाया। घटना सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था।

बयान

मित्तल कार से उतरकर बोले- मैं 5 मिनट में मर जाऊंगा

जिस घर के बाहर मित्तल परिवार की कार खड़ी थी, उसके मालिक पुनीत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घर के सामने से कार को हटाने को कहा था, लेकिन तभी उन्होंने कार में देखा कि सभी लोगों ने उल्टी की है। इसके बाद कार से मित्तल निकल आए, जो बेहोशी की हालत में थे, वह किनारे बैठ गए और बोले, "हम कर्ज में डूबे हैं, मैं 5 मिनट में मर जाऊंगा।" इसके बाद वह भी गिर गए।

जांच

पुलिस समय पर पहुंची, लेकिन एंबुलेंस 45 मिनट में आई

पुनीत ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जो कि समय पर आ गई, लेकिन एंबुलेंस 45 मिनट बाद आई। उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार के सदस्य के बचने की गुंजाइश भी होती, तो वह एंबुलेंस के देर से आने के कारण भी खत्म हो गई। जब पुलिस सभी सदस्यों को अस्पताल लेकर पहुंची तो सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

खुलासा

मित्तल के ससुराल पक्ष ने किया खुलासा

इंडिया टीवी ने मित्तल के ससुरालवालों के हवाले से बताया कि मित्तल की शादी 2009 में हुई थी, पहले परिवार पंचकुला में रहता था, लेकिन कर्ज के कारण ये दीवालिया घोषित हो गए और देहरादून चले गए। ससुराल पक्ष ने बताया कि परिवार से किसी का संपर्क नहीं था, इन्होंने बैंक से 1 करोड़ रुपये और अन्य रिश्तेदारों से काफी पैसा उधार लिया था, जो आज तक वापस नहीं किया। मित्तल के घर से सभी की बोलचाल बंद थी।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर जांच

जानकारी

आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।