
भारत-पाकिस्तान तनाव थमने के 5 दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर रवाना
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव थमने के बाद गुरुवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
संघर्ष विराम के 5 दिन बाद वह प्रभावित राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। पूरे राज्य में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला और 7 मई को भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हालात सामान्य नहीं हैं।
राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों का दौरा करेंगे और लोगों से मिलेंगे।
दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद हुई यात्रा
पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।
इसके बाद मंगलवार को मोदी ने पंजाब के जालंधर से 21 किलोमीटर दूर आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था और भारतीय सेनाओं की प्रशंसा करते हुए उनका जोश बढ़ाया था।
इसके बाद गुरुवार को रक्षा मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वहां सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर रवाना
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh leaves from his residence. He will visit Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/1ylLO4ex9V
— ANI (@ANI) May 15, 2025