राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री के साथ बैठक, गलवान हिंसा के बाद पहला मौका
लद्दाख की गलवान घाटी में मई, 2020 को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पहली बार भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष जनरल ली शांगफू के साथ बैठक की। यह वार्ता दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान आयोजित की गई। ली शांगफू को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगीे माने जाते हैं। उनकी भारत यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है।
SCO बैठक की अध्यक्षता कर रहा है भारत
भारत 28 अप्रैल से शुरू हो रहे SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्ष के रूप में मेजबानी करेगा। इससे पहले रविवार को भारत और चीन की कोर कमांडर स्तर की 18वें दौर की वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही। बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। ये तनाव अप्रैल, 2020 से जारी है और जून, 2020 में गलवान में हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे।