LOADING...
बंगाल: मतदान के बीच गोली लगने से पांच लोगों की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बंगाल: मतदान के बीच गोली लगने से पांच लोगों की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Apr 10, 2021
02:03 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच कूच बिहार जिले से खबर आई है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच समर्थकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पार्टी ने इसके लिए केंद्रीय बलों को जिम्मेदार बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। यह भी बताया जा रहा है कि सितलकुच्ची विधानसभा में भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हुई हिंसक झड़प में ये मौतें हुई हैं।

पश्चिम बंगाल

सुरक्षाबलों पर की गई थी हमले की कोशिश- रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आज सुबह पहली बार वोट डाल रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोपहर को केंद्रीय बलों पर हमले और जवानों से राइफलें छीनने की कोशिश की गई, जिसके बाद कथित तौर पर आत्मरक्षा में जवानों ने गोलियां चलाईं और चार लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल

वोट डालने के लिए खड़े युवक की गोली मारकर हुई हत्या

जानकारी के अनुसार, वोट डालने के लिए लाइन में लगे आनंद बर्मन नामक युवक की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। थोड़ी देर बाद उपद्रवी तत्वों ने सितलकुच्ची के 126 नंबर मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की। चुनाव आयोग ने बताया कि इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने वहां तैनात अर्धसैनिक बलों से हथियार छीनने का प्रयास करते हुए उन पर हमला किया।

Advertisement

पश्चिम बंगाल

वोटिंक रुकी, आयोग ने शाम तक मांगी रिपोर्ट

आयोग ने बताया कि केंद्रीय बलों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तृणमूल कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए दावा किया है कि मारे गए पांचों लोग उसके समर्थक थे। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने संबंधित मतदान केंद्र पर वोटिंग रोक दी है और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शाम पांच बजे तक रिपोर्ट देने को कहा है।

Advertisement

बयान

गृह मंत्री के आदेश पर रची जा रही साजिश- ममता

घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि CRPF ने सितलकुच्ची में चार लोगों को गोली मार दी। सुबह भी एक मौत हुई थी। उन्होंने कहा, "CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के आदेश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना इसका सबूत है। भाजपा जान गई है कि वह चुनाव हार गई है इसलिए वो मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को मार रहे हैं।"

जानकारी

बूथ पर हमारे जवान तैनात नहीं- CRPF

ममता बनर्जी के आरोपों के बीच CRPF की तरफ से कहा गया है कि जिस बूथ पर चार नागरिकों की मौत की बात कही जा रही है, वहां CRPF की तैनाती नहीं थी और न ही उसके जवान इस घटना में किसी तरह शामिल हैं।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें चुनाव आयोग

कूच बिहार में हुई घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया है। सिलिगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वो घटना के बारे में जानकर बुरी तरह आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग ने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। बता दें कि आज पश्चिम बंगाल की 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Advertisement