उत्तर प्रदेशः फिरोजाबाद में अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय जिंदा हुई मृत महिला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जसराना क्षेत्र के विलासपुर गांव में 81 वर्षीय महिला हरिभेजी में अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय जान आ गई। फिरोजाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद मंगलवार को महिला को मृत घोषित कर दिया था। उनको ब्रेन हैमरेज था। हालांकि, घर पहुंचने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार के समय वह जिंदा हो गईं।
घर आकर पी चाय और गोदान किया, अगले दिन मौत
हरिभेजी के बेटे सुग्रीव यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था, इसलिए उनको अंतिम संस्कार के लिए घर ला रहे थे। इस बीच सभी रिश्तेदार भी आ गए थे। इसी तैयारी के दौरान उनकी आंखें खुल गईं। उनमें जान आ गई और उन्होंने उल्टी कीं। सुग्रीव ने बताया कि घर पर उनको चाय पिलाई गई और गोदान कराया गया। हालांकि, अगले दिन बुधवार को उनकी फिर मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया।