मध्य प्रदेश: ट्रेन की चपेट में आया युवक, 1,300 किलोमीटर दूर बेंगलुरू में मिला सिर
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दर्दनाक घटना सामनी आई है। यहां गत 3 अक्टूबर को एक युवक बैतूल रेलवे स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था। उस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने उसके शरीर के कई टुकड़ों को बरामद किया था, लेकिन उसका सिर नहीं मिला। उसके अगले दिन युवक का कटा हुआ क्षत-विक्षत सिर 1,300 किलोमीटर दूर बेंगलुरू में राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में फंसा हुआ मिला गया।
रेलवे लाइन पर मिले थे युवक के शरीर के कटे हुए अंग
बैतूल GRP के हैड कांस्टेबल वेदप्रकाश ने बताया कि 3 अक्टूबर को युवक के शरीर के कटे हुए अंग ट्रैक के पास मिले थे, लेकिन सिर नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई। जांच में सामने आया कि युवक की मौत दिल्ली-बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने सभी थानों में इसकी जानकारी दी और चार दिन पहले युवक के सिर के घटना के अगले दिन बेंगलुरु में इंजन में फंसे होने की सूचना मिली थी।
फोटो के आधार पर हुई युवक की पहचान
हैड कांस्टेबल वेदप्रकाश ने बताया कि GRP बेंगलुरू से कटे हुए सिर की फोटो मंगवाकर आस-पास के लोगों को दिखाई तो युवक की पहचान बैतूल निवासी रवि मरकाम (28) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवक के परिजन बेंगलुरु नहीं जा पाए। ऐसे में उसके शरीर को परिजनों को सौंप दिया, जबकि उसके सिर को GRP बेंगलुरू ने दफना दिया। मामले की जांच के लिए बेंगलुरु GRP की टीम भी बैतूल पहुंची है।
बैतूल नगर पालिका में काम करता था रवि
हैड कांस्टेबल वेदप्रकाश ने बताया कि मृतक रवि बैतूल के कोठी बाजार इलाके में रहता था। वह बैतूल नगर पालिका में काम करता था, लेकिन पिछले कई दिनों वह नौकरी पर नहीं जा रहा था। 3 अक्टूबर को संभवत: वह घूमते हुए माचना पुल पर चला गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं कि यह आत्महत्या है या दुघर्टना। ऐसे में मामले की जांच की जा रही है।