दिल्ली: सराय रोहिल्ला में बेटी के पूर्व प्रेमी ने महिला की गोली मारकर हत्या की, फरार
दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक ने 55 वर्षीय महिला पूनम की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी का नाम अंकित कौशिक बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाला शख्स कौशिक महिला की बेटी का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस महिला की बेटी से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस कई कोणों से कर रही है जांच
पुलिस का कहना है कि आरोपी कौशिक शाहदरा इलाके का रहने वाला है। उसका कुछ साल से महिला की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन काफी समय से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। पुलिस मामले में कई कोणों से जांच रही है। आशंका है कि प्रेम संबंध तोड़ने में महिला की भूमिका हो सकती है, जिससे नाराज होकर कौशिक ने यह कदम उठाया। इसके अलावा बेटी और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।